💜 शायरी कुछ अलग अंदाज मे ।
🔷*"शक तो था मोहब्बत में नुकसान होगा,,,"*
*"पर सारा हमारा होगा ये नहीं पता था।।"*🔷
◆देने वाले ने उनको हुस्न दिया
और अता मुझको आशिक़ी कर दी
तुमने ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे बिखरा कर
शाम रंगीन और भी कर दी◆
💥 "वो चांदनी का बदन ख़ुशबुओं का साया है
बहुत अज़ीज़ हमें है मगर पराया है
उतर भी आओ कभी आसमाँ के ज़ीने से
तुम्हें ख़ुदा ने हमारे लिये बनाया है"💥
🖤 *प्यार तो सिर्फ प्यार है
*क्या पूरा----क्या आधा
*दोनों की ही चाहत बेमिसा
*क्या मीरा----क्या राधा !!*🖤
⚫*दांतों में फसे आम के रेशे सा इश्क़ है तेरा...*
*रह रह कर ध्यान तेरी और ही जाता है*⚫
💠वक्त के हिसाब से आदत बदल ली हमने
बुरे कल भी नहीं थे और अच्छे आज भी नहीं है।💠
🔘जो हो इक बार, वह हर बार हो ऐसा नहीं होता
हमेशा एक ही से प्यार हो ऐसा नहीं होता🔘
❤️क़ब्रों में नही हम को किताबों में उतारो
हम लोग मोहब्बत की कहानी में मरें हैं❤️
🖤धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो🖤
🖤🖤सिख कर गई है मोहब्बत हमसे💕
जिससे भी करेगी कमाल कि करेंगी🖤🖤
🔷*"शक तो था मोहब्बत में नुकसान होगा,,,"*
*"पर सारा हमारा होगा ये नहीं पता था।।"*🔷
◆देने वाले ने उनको हुस्न दिया
और अता मुझको आशिक़ी कर दी
तुमने ज़ुल्फ़ों को रुख़ पे बिखरा कर
शाम रंगीन और भी कर दी◆
💥 "वो चांदनी का बदन ख़ुशबुओं का साया है
बहुत अज़ीज़ हमें है मगर पराया है
उतर भी आओ कभी आसमाँ के ज़ीने से
तुम्हें ख़ुदा ने हमारे लिये बनाया है"💥
🖤 *प्यार तो सिर्फ प्यार है
*क्या पूरा----क्या आधा
*दोनों की ही चाहत बेमिसा
*क्या मीरा----क्या राधा !!*🖤
⚫*दांतों में फसे आम के रेशे सा इश्क़ है तेरा...*
*रह रह कर ध्यान तेरी और ही जाता है*⚫
💠वक्त के हिसाब से आदत बदल ली हमने
बुरे कल भी नहीं थे और अच्छे आज भी नहीं है।💠
🔘जो हो इक बार, वह हर बार हो ऐसा नहीं होता
हमेशा एक ही से प्यार हो ऐसा नहीं होता🔘
❤️क़ब्रों में नही हम को किताबों में उतारो
हम लोग मोहब्बत की कहानी में मरें हैं❤️
🖤धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो🖤
🖤🖤सिख कर गई है मोहब्बत हमसे💕
जिससे भी करेगी कमाल कि करेंगी🖤🖤
0 Comments