सुप्रभातम् | Naye suvichar, Good morning sms, Good morning msg in marathi | Hindi SMS

 

*Good Morning SMS*






जो उम्मीद दूसरों से करते हो
वो खुद से करो और ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो।





क्यों डरे जिंदगी में क्या
होगा, कुछ ना होगा तो
तजुर्बा होगा



चल ज़िन्दगी नई शुरुआत 
करते हैं, जो उम्मीद औरों
से की थी वो अब खुद से 
करते हैं।





पांव में यदि जान हो तो
मंजिल हमसे दूर नही ,
आंखों में यदि पहचान हो तो
इंसान हमसे दूर नहीं,
दिल मे यदि स्थान हो तो
अपने हँमसे दूर नही है
भावना में यदि जान हो तो
भगवान भी हमसे दूर नहीं है ।।

सदा मुस्कुराते रहिये

आपका दिन शुभ हो




पूरी दुनिया की सबसे

खूबसूरत जोड़ी कौन सी है ?

मुस्कुराहट और आंसू

इन दोनों का मिलना मुश्किल है

लेकिन जब ये दोनों मिलते है

वो पल सबसे खूबसूरत होता है

आपका दिन शुभ हो




बुरी आदतों को वक़्त पर बदल डालो,

वरना ये आदतें आपका वक़्त बदल देंगी। Good Morning !!



आशाएं ऐसी हो

जो मंजिल तक ले जाए

मंजिल ऐसी हो

जो जीवन जीना सिखा दे

जीवन ऐसा हो

जो संबंधों की कदर करें

और संबंध ऐसे हो

जो याद करने को मजबूर कर दे ।।





परिवर्तन संसार का नियम है,यहां सब बदलता रहता है ।इसलिए सुख दुख, लाभ हानि, जय पराजय , मान अपमान आदि में 

एक भाव मे स्थित रहकर हम जीवन का आंनद ले सकते है आपका दिन शुभ हो




अवसर का इंतज़ार नहीं

निर्माण करना सीखो !




शांति की इच्छा हो तो पहले

इच्छा को शांत करो!



प्यारी सी सुबह में प्यारे से  पंछी,

प्यारी सी किरणें,

प्यारी सी ओंस की  बूँदें,

प्यारी सी ठंडी सी हवाओं  के साथ,

एक प्यारे से दोस्त का प्यारा सा दिन जाये!

 आपका दिन शुभ हो



मां की ममता
और..
पिता की क्षमता
जब औलाद समझ जायें तब..
धरती ही..
स्वर्ग बन जाती है॥



पानी मर्यादा तोड़े तो "विनाश "और"
वाणी मर्यादा तोड़े तो "सर्वनाश"
इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखो।



आज का सुविचार

🌺जहां सूर्य की किरण हो,
  वहीं प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो,
   वहीं परिवार होता है !!

आपका दिन शुभ हो
 ! शुभ प्रभात !






इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक़्त में होती है





Post a Comment

0 Comments