💖💖💗💗🖤Dil ki shayari 🖤💗💗💖
😍मैं खुद में हूँ
पर खुद को महसूस नही हूँ,
वो मुझ में नही है,
पर हर साँस में वो है।😘
🙂😍*ढल* जाती है
हर चीज़ अपने *वक़्त* पर,
बस एक *लगाव* ही है
जो कभी बूढ़ा नहीं होता।
😘😘 किन लफ्जों में लिखूं...
मैं अपने इन्तज़ार को...
बेजुबाँ सा इश्क...
तुम्हे खामोशी से ढूंढता है...😅😘😘😘
✍️
मास्क तो
एक प्रतीक है ,
हकीकत ये है कि
सम्पूर्ण मानवजात कुदरत को
मुंह दिखाने की
काबिल नहीं रही !!
💓💓❤️मुश्किल ज़रूर है मगर,
ठहरा नहीं हूँ मैं...
मंज़िल से कह दो,
अभी पहुँचा नहीं हूँ मैं....😊
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
गुनाह तो कुछ घिनोने हुए है हम सभी से
वरना गंगाजल के बजाय शराब से हाथ न धोने पड़ते
कोई तो ज़ुर्म था जिसमे हम सभी शामिल थे,
तभी तो हर शख़्स मुह छिपाए घूम रहा है ⚡😷
🖤🖤🖤🖤
*मास्क लगा कर थक गए वो लोग जो*
*कहते थे औरत को हमेशा पर्दा करना चाहिए😥😥😞😞*
[01/06, 8:11 💗💗💗💜💜💜💛💛💛💗💗💗
*दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे*
*जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों*
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ 😀🙏🏻 *_राम राम...!_*🙏🏻😀
*_"जो मुँह तक़ उड़ रहीं थीं अब लिपटीं हैं पाँव से..._*🌷
*_बारीश क़्या हुईं मिट्टी क़ी फ़ितरत बदल ग़ई...!"_*🌹
💐💐💐💐💐
🖤🖤आंसू आए तो खुद लेना...
लोग आएंगे तो सौदा करेंगे ।🖤🖤
🖤🖤"दोस्ती" के मायने कभी खुदा से कम नहीं,
अगर खुदा करिश्मा है"तो"दोस्त भी जन्नत से कम नहीं|🖤🖤
🖤💜 *मुहब्बतों के दिनों की यही ख़राबी है*
*ये रूठ जाएँ तो फिर लौटकर नहीं आते*💜🖤
💗💖 *ख़ुशी की आँख में आँसू की भी जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते*💖💗
💗💝*कितना दुश्वार है दुनिया ये हुनर आना भी*
*तुझी से फ़ासला रखना तुझे अपनाना भी*💗💖
मौत के साथ जिस्म-ओ-जान बदल जातें हैं।।
😘😘 दिखाई बेशक किसी को न दे, पर शामिल ज़रूर होता है,
हर खुदकुशी करने वाले का कोई न कोई कातिल ज़रूर होता है।
😰😓
😰😓
0 Comments