Good morning 🌞 SMS:
Good morning
🌞 SMS:
😊उम्मीद
और भरोसा
कभी
गलत नहीं होते
😊बस ये हम पर निर्भर करता है
किस
पर भरोसा
सुबह
की हर धूप कुछ याद दिलाती है, हर
महकती खुशबू एक जादू जगाती है, कितनी
भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी, सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है। आपका दिन शुभ हो।
ये
दुनिया ना तो हमारा घर है
और
न ही आप का ठिकाना..
याद रहे !
दूसरा
मौका सिर्फ कहानियां देती है, जिंदगी
नहीं ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
रिश्तों
को
वक्त
पर वक्त देना
उतना
ही ज़रूरी है....
जितना
पौधों को
वक्त
पर पानी देना....
जय
श्री कृष्णा🌹
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
हथेली
पर रखकर नसीब
तू
क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है
सीख
उस समुंदर से
जो
टकराने के लिए पत्थर ढूंढता है ।।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
जिंदगी
में
👉एक दूसरे के जैसा👈
होना जरूरी नहीं होता,
बल्कि
👉एक दूसरे के लिए👈
होना जरूरी होता है..!!
जय श्री कृष्णा 🌹🙏
परेशानी
में जो अनुभव और सीख मिलती है, वो
सीख दुनिया का कोई भी स्कूल नहीं दे सकता है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
पछतावा
अतीत नहीं बदल सकता और चिंता भविष्य नहीं सुधर सकती !
इसलिए
वर्तमान का आनंद लेना ही जीवन को सच्चा सुख है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
अपनी मंजिल का रास्त
दूसरों
से पूछोगे
तो
भटक जाओगे
क्योंकि
आपके मंजिल की अहमियत
जितनी आप जानते हो
उतनी
और कोई नहीं जानता ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
किसी
के वर्तमान को देखकर
उसके
भविष्य का मजाक मत उड़ाओ
क्योंकि
समय में इतनी शक्ति हैं कि
वो
कोयले को धीरे धीरे हीरे में बदल देता हैं।
━━━━✧❂✧━━━━
दुनिया
में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों
से उम्मीद करना छोड़ दो..
Good morning To All 🌞
किसी
को हराना बहुत आसान है,
लेकिन
किसी को जीतना
बहुत
ही मुश्किल।
━━━━✧❂✧━━━━
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
जीवन
में "तकलीफ़"
उसी
को आती है,
जो
हमेशा "जवाबदारी"
उठाने
को तैयार रहते हैं।
और
जवाबदारी लेने वाले
कभी
हारते नही है,
या
तो वो "जीतते" है,
या फिर वो "सिखते" है
अभिमन्यु
की एक बात
बड़ी
शिक्षा देतीं हैं:
हिम्मत
से हारना पर
हिम्मत
कभी मत हारना।
━━━━✧❂✧━━━━
🌺 सुप्रभात संदेश
ताकत
आवाज में नहीं
अपने
विचारों में रखो क्योंकि
फसल
बारिश से होती है,
बाढ़ से नहीं
इसलिए
आपकी
आज
की मेहनत आपके
कल
के सपनों की चाबी है,
क्योंकि...
घडी
सुधारने वाले तो मिल जाते हैं,
लेकिन
समय खुद ही सुधारना पड़ता हैं।
कठिन
परिस्थितियों में
संघर्ष
करने पर एक बहुमूल्य
संपत्ति
विकसित होती है,
जिसका
नाम है-"आत्मबल"।
Very Good Morning to all🌞
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
👌 बहुत ही सुन्दर मैसेज 👌
💐🌸💮🌺🌹🌷🌻🌷🌲🌳💐💮🌹🌺
👉 जहाँ
सूर्य की किरण हो ..
वहीँ प्रकाश होता है..
जहाँ भगवान के दर्शन हो..
वहीँ भव पार होता है..
जहाँ संतो की वाणी हो...
वहीँ उद्धार होता है...
और...
जहाँ प्रेम की भाषा हो..
वहीँ परिवार होता है...
🙏 🌹नमस्कार🌹 🙏
🙏 Good Morning 🙏
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
जिम्मेदारी
का एहसास
और
काम करने का तरीका,
इन
दोनों का तालमेल सही
हो
तो बड़ी से बड़ी व्यवस्था
आसानी
से चलाई जा सकती है।
हम
काम ऑफिस से करें या घर से,
जिम्मेदारी
का एहसास
हमेशा
रहना चाहिए।
काम
पर पूरी पकड़ रखें
और
गंभीरता के साथ
सारे
दायित्व पूरे करें।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
0 Comments