"फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में..
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना..
कि कुछऔर अच्छा लिखा है तक़दीर में"
"मैंने अपना लिया है राख का वह रंग,,,
जिस पर कोई दूसरा रंग चढ़ता ही नही"...
"मजबूर न करेंगे तुझे वादे निभाने के लिए..
तू एक बार वापस तो आ
तेरी यादे ले जाने के लिए "...
"बड़ी मुद्दत से मेरे दिल में
एक तस्वीर बैठी है तेरी
जुल्फों की छांव में
मेरी तकदीर बैठी है"।
"नफ़रत कमाना भी इस दुनिया में आसान नहीं है...
आँखों में खटकने के लिए भी कुछ खूबियाँ तो होनी चाहिए' .
0 Comments