फना मूवी शायरी




"पाणी से प्यास न बुझी 
तो महखाने की तरफ चल निकला ।
सोचा था शिकायत करु तेरी उस खुदा से 
पर खुदा भी तेरा आशिक निकला" ।।

"तेरे दिल मे मेरी सांसो को 
पनाह मिल जाये ।
तेरे प्यार में मेरी जान 
फना हो जाये" ।।

"आग सूरज में होती है 
जलना जमीन को पड़ता है ।
मुहोब्बत तो निगाहे करती है 
तड़पना दिल को पड़ता है" ।।

"भूल कर हमसे कोई भूल हुई हो
तो भूल समझकर भूला देना ।
लेकिन भुलाना सिर्फ भूल को 
गलती से हमे न भूला देना" ।। 

"कहते है प्यार में नींद उड़ जाती है 
कोई हमे भी मुहोब्बत करे ।
कम्बख़त नींद बहोत आती है" ...

Post a Comment

0 Comments